हीरानगर में दर्दनाक हादसा, नशे में धुत युवक फ्लाईओवर से गिरा, गंभीर रूप से घायल
कठुआ, 05 जनवरी (हि.स.)। हीरानगर के फ्लाईओवर से एक युवक की गिरने की खबर सामने आई है। युवक की पहचान दर्शन कुमार पुत्र चुन्नीलाल निवासी रामबाण जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार युवक नशे की हालत में था और फ्लाईओवर पर बने डिवाइडर से टकराकर
हीरानगर में दर्दनाक हादसा, नशे में धुत युवक फ्लाईओवर से गिरा, गंभीर रूप से घायल


कठुआ, 05 जनवरी (हि.स.)। हीरानगर के फ्लाईओवर से एक युवक की गिरने की खबर सामने आई है। युवक की पहचान दर्शन कुमार पुत्र चुन्नीलाल निवासी रामबाण जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार युवक नशे की हालत में था और फ्लाईओवर पर बने डिवाइडर से टकराकर नीचे गिर गया। घायल को जीएमसी जम्मू रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार हीरानगर थाना अधिकार क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग पठानकोट-जम्मू के समीप हीरानगर मोड पर फ्लाईओवर से सीधा नीचे गिर गया और गंभीर अवस्था में घायल हो गया। इस पूरी घटना की जानकारी हीरानगर पुलिस को दी गई जिसके बाद हीरानगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए हीरानगर उप जिला अस्पताल में ले जाया गया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद घायल को आगे के बेहतर इलाज के लिए उसे जीएमसी जम्मू के लिए रेफर कर दिया गया फिलहाल हीरानगर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया