Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू,, 05 जनवरी (हि.स.)। कुपवाड़ा में ट्रैफिक पुलिस ने आज जिले भर में अपना लगातार जारी यातायात प्रवर्तन अभियान तेज रखा। इसी क्रम में नूतनोसा, कुपवाड़ा में एक विशेष चेकिंग ड्राइव चलाया गया जिसके दौरान कई वाहनों की जांच की गई और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित किया गया।
मीडिया से बातचीत करते हुए एसओ ट्रैफिक कुपवाड़ा गुलाम नबी ने बताया कि बाहर के जिले या केंद्र शासित प्रदेश से वाहन खरीदने वाले लोग अनिवार्य रूप से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट प्राप्त करें ताकि भविष्य में किसी कानूनी परेशानी से बचा जा सके। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें क्योंकि यह न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता