Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नवादा, 05 जनवरी (हि.स.)। बिहार प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय बृजनंदन शर्मा के निधन पर नवादा जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में सोमवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस शोक सभा में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने भाग लेकर दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बृजनंदन शर्मा केवल एक पदाधिकारी नहीं, बल्कि शिक्षक आंदोलन की आत्मा थे। उन्होंने वर्ष 1967 में बिहार प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष का दायित्व संभाला और लगभग 68 वर्षों तक निर्विरोध इस पद पर रहते हुए शिक्षकों के अधिकार, सम्मान और भविष्य के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय तक निस्वार्थ भाव से संगठन का नेतृत्व करना अपने आप में ऐतिहासिक उपलब्धि है। सही मायनों में वे शिक्षकों के “भीष्म पितामह” थे।
अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बृजनंदन शर्मा के नेतृत्व में शिक्षक संघ ने कई कठिन दौर देखे, लेकिन कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। वे अनुशासन, संघर्ष और संवाद—तीनों के संतुलन के प्रतीक थे। उनके निधन से शिक्षकों के स्वर्णिम युग का अंत हो गया है। आज शिक्षक संघ में एक तरह का अंधकार छा गया है और आगे यह प्रकाश किस रूप में फैलेगा, कहना कठिन है।
शोक सभा में उपस्थित प्रांतीय कोषाध्यक्ष अयोध्या पासवान ने कहा कि बृजनंदन शर्मा ने संगठन को गांव-गांव तक मजबूत किया और शिक्षकों को एकजुट रहने की सीख दी। वे हर शिक्षक की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझते थे। छोटेनारायन, संजय पासवान ,गणेश कुमार ,पंकज कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने भी उनके जीवन और संघर्षों को याद करते हुए कहा कि उनका सादा जीवन, उच्च विचार और दृढ़ नेतृत्व सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।
सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई। शिक्षकों ने संकल्प लिया कि वे बृजनंदन शर्मा द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए शिक्षक हितों की रक्षा और संगठ न की मजबूती के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। शोक सभा का वातावरण अत्यंत भावुक रहा और हर आंख नम रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन