Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फिरोजाबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। थाना जसराना पुलिस टीम ने सोमवार देर रात मुठभेड़ में नाबालिग के अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त सहरोज खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अनुज चौधरी ने बताया कि थाना जसराना क्षेत्र अन्तर्गत गांव निजामपुर निवासी सहरोज खान पुत्र फिरोज खान ने एक नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो एवं फोटो बना लिये है। जिसको वायरल करने की धमकी देकर सहरोज खान नाबालिग के साथ पिछले छह माह से दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता की मां ने इस सम्बन्ध में थाने पर अभियुक्त सहरोज खान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी जसराना राजेश कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ सोमवार देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना मिली की वांछित अभियुक्त बिलासपुर रोड से प्रानपुर गाँव की ओर जाने वाले रोड़ के पास छिपकर घूम रहा है। सूचना पर थाना जसराना पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो एक संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोका तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में संदिग्घ व्यक्ति पैर में गोली लगी। घायल व्यक्ति की पहचान वांछित अभियुक्त सहरोज खान के रूप में हुई है। अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़