Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सांबा, 05 जनवरी (हि.स.)।
सांबा पुलिस ने मवेशी तस्करों और उनके प्रचारकों पर शिकंजा कसते हुए सांबा पुलिस ने लगातार दूसरे दिन मवेशी तस्करी की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया है। पुरमंडल पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में एक मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और उसके चंगुल से दो मवेशी बचाए गए हैं।
मवेशियों के अवैध परिवहन में इस्तेमाल किए गए वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। पुरमंडल पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने पुरमंडल वाई-जंक्शन पर वाहन चेकिंग नाके के दौरान रजिस्ट्रेशन नंबर जेके21एच-3999 वाले एक ऑटो लोड कैरियर को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान वाहन के अंदर दो मवेशी मिले जिन्हें क्रूरतापूर्वक बांधा गया था और बिना किसी वैध अनुमति के अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।
सभी मवेशियों को बचा लिया गया है और वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। मवेशी तस्कर अशोक सिंह पुत्र बंसी लाल निवासी हरदो लेयां तहसील एवं जिला सांबा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस स्टेशन पुरमंडल में एफआईआर संख्या 02 2025 धारा 223 बीएनएस 11 पीसीए अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA