राजभवन में गोला फेंक व रस्सी कूद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
लखनऊ, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजभवन में आयोजित परंपरागत खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत 11वें दिन सोमवार को गोला फेंक, गिल्ली-डंडा, रस्सी कूद एवं कैरम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में अधिकारियों, कर्मचारि
राजभवन में प्रतियोगिता के प्रतिभागी


लखनऊ, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजभवन में आयोजित परंपरागत खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत 11वें दिन सोमवार को गोला फेंक, गिल्ली-डंडा, रस्सी कूद एवं कैरम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इन प्रतियोगिताओं में अधिकारियों, कर्मचारियों, अध्यासितों तथा बच्चों सहित सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। राजभवन द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ भारतीय पारंपरिक खेलों के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित सभी प्रतिभागीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन