बलरामपुर : मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर संभाग आयुक्त की जिले में अहम बैठक
बलरामपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। आगामी चुनावी प्रक्रियाओं को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर जिलास्तर पर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की जा
बलरामपुर : मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर संभाग आयुक्त की जिले में अहम बैठक


बलरामपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। आगामी चुनावी प्रक्रियाओं को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर जिलास्तर पर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है।

सरगुजा संभाग आयुक्त नरेन्द्र कुमार दुग्गा 07 जनवरी को जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रगति, विधानसभा वार प्राप्त शिकायतों की संख्या और उनके निराकरण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य है कि पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान सामने आई सभी आपत्तियों का समयबद्ध और निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित किया जाए।

आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाने की भी संभावना है, ताकि मतदाता सूची पूरी तरह अद्यतन और त्रुटिरहित हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय