Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 5 जनवरी (हि.स.)। सोलहवीं राजस्थान विधानसभा का पंचम सत्र बुधवार 28 जनवरी से प्रारंभ होगा। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि सत्र को लेकर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने अधिसूचना जारी कर दी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि यह सत्र लगभग एक महीने तक चलेगा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी और इसी दौरान राज्य सरकार द्वारा वर्ष का बजट भी प्रस्तुत किया जाएगा। सत्र के दौरान राज्य के महत्वपूर्ण विषयों, विधायी कार्यों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। साथ ही प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, विशेष उल्लेख प्रस्ताव और स्थगन प्रस्ताव जैसे संसदीय कार्य भी संपादित होंगे। उन्होंने बताया कि पंचम अधिवेशन से पूर्व विधानसभा में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आयोजित करने की पहल की है, जिसे विधानसभा के इतिहास में एक महत्वपूर्ण नवाचार बताया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर