अवैध टिकट कारोबार पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार
खड़गपुर, 05 जनवरी (हि. स.)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) खड़गपुर मंडल ने अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पांशकुड़ा और रूपसा रेलवे स्टेशनों से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सोमवार शाम इस संबंध में आरपीएफ की ओर से एक प्रेस
अवैध टिकट कारोबार पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई


गिरफ्तार हुए दलाल


खड़गपुर, 05 जनवरी (हि. स.)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) खड़गपुर मंडल ने अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पांशकुड़ा और रूपसा रेलवे स्टेशनों से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सोमवार शाम इस संबंध में आरपीएफ की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई।

आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार, तीन जनवरी को यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) काउंटरों पर विशेष निगरानी और औचक जांच के दौरान यह कार्रवाई की गई। पांशकुड़ा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट पांशकुड़ा एवं आरपीएफ/सीआईबी खड़गपुर की संयुक्त टीम ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर 45 वर्षीय सुजीत जना (पश्चिम मेदिनीपुर निवासी) को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से दो रेलवे आरक्षण टिकट, भरे व खाली आरक्षण फॉर्म तथा दो हजार 280 रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ में वह टिकट बुकिंग एवं बिक्री से संबंधित कोई वैध प्राधिकरण प्रस्तुत नहीं कर सका।

इसी क्रम में रूपसा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ/सीआईबी खड़गपुर, आरपीएफ पोस्ट रूपसा और मंडलीय टास्क टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर 52 वर्षीय दिलीप राउत (बालेश्वर, ओडिशा निवासी) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अतिरिक्त धनराशि लेकर तत्काल टिकट बुक कराने की बात स्वीकार की। उसके कब्जे से एक एसी तत्काल आरक्षण टिकट, भरे व खाली आरक्षण स्लिप, एक मोबाइल फोन तथा चार हजार 650 रुपये नकद जब्त किए गए।

दोनों मामलों में आरोपितों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामले दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरपीएफ ने यात्रियों से अपील की है कि वे अनधिकृत एजेंटों अथवा दलालों से टिकट न खरीदें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल रेलवे सुरक्षा बल को दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता