Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कांकेर, 05 जनवरी (हि.स.)। जिले के ग्राम बारकोट के किसानों को एग्री स्टैक की तकनीकी गड़बड़ी से धान बेचने से वंचित हुए किसान 150 किलोमीटर का सफर तय कर आज साेमवार काे जिला मुख्यालय कांकेर पहुंचे और कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई।
पीड़ित किसानों ने आज बताया कि उपार्जन केंद्र संगम के अंतर्गत आने वाले उनके राजस्व ग्राम का नाम एग्री स्टैक पोर्टल पर पहले बरकोट दर्ज था । इसी आधार पर ग्राम के 16 किसानों का पंजीयन किया गया, जिसे पटवारी और तहसील स्तर से सत्यापित भी कर दिया गया । बावजूद इसके बाद में पोर्टल में ग्राम का नाम बरकोट से बदलकर वरकोट कर दिया गया, जिससे किसानों के प्रोफाइल में “एग्री स्टैक पंजीयन से फार्मर आईडी अपात्र” दिखने लगा । इस तकनीकी बदलाव का सीधा खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि हमें धान बेचने के लिए टोकन जारी नहीं हो पा रहा। किसान उपार्जन की समय-सीमा में धान बेचने से वंचित हो रहे हैं । किसानों का सवाल है कि पोर्टल की गलती की सजा किसान क्यों भुगतें।
कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस विषय में शासन को पत्र लिखा गया है, और शीघ्र समाधान किया जाएगा । उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। कलेक्टर ने किसानों से तत्काल मुलाकात की और कहा कि जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे