Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

आसनसोल, 05 जनवरी (हि.स.)। आसनसोल नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह एक तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ब्रिज से नीचे जा गिर गया। कार बनारस से दुर्गापुर की ओर जा रही थी। हादसे के समय कार में तीन यात्री सवार थे, जिनमें एक छोटा बच्चा भी शामिल बताया जा रहा है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी नेशनल हाईवे अधिकारी उत्पल माझी ने दी।
उन्होंने बताया कि हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ। दुर्घटनाग्रस्त कार बनारस से दुर्गापुर की ओर जा रही थी। हाईवे पर चलते समय अचानक चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और कार सीधे पुल के नीचे जा गिरी।
प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि सुबह के समय चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और हाईवे पेट्रोलिंग टीम की मदद से सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
चिकित्सकों के अनुसार सभी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को पुल के नीचे से बाहर निकाला।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा