Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

इंफाल, 05 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के फौगाकचाओ पुलिस स्टेशन के तहत सैटन-नगनुकन इलाके में एक खाली घर में तीन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में दो लोग घायल हो गए। सोमवार की सुबह हुए आईईडी विस्फोट से दहशत फैल गई है और बड़े पैमाने पर तनाव भी है। इस बीच, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण बताया है और अपने साेशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट की है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पहले दो विस्फोट सुबह 5.40 से 5.55 के बीच हुए। तीसरा विस्फोट सुबह करीब 8.30 बजे हुआ। धमाकों की तेज आवाज से इलाके के लोग जाग गए।
सूत्रों ने बताया कि फौगाकचाओ पुलिस स्टेशन के तहत सैटन-नगनुकन इलाका सीआरपीएफ सिक्योरिटी से घिरा हुआ है। खाली घर में आईईडी प्लांट किया गया था। सुबह डिवाइस में तीन बार धमाका होने के बाद, एक और धमाका हुआ।
पहले धमाके के बाद, दो लोकल लोग घर के पास गए। उसी समय, दूसरा धमाका हुआ, जिसमें वे घायल हो गए। पुलिस अभी घायलों की पहचान नहीं कर सकी है। सूत्राें ने बताया कि उन्हें बिष्णुपुर जिला मुख्यालय के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
इस बीच, सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गई है और इलाके की तलाशी शुरू कर दी है कि कोई और बिस्फोटक डिवाइस तो नहीं है।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय