Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मलयालम सिनेमा से एक बेहद दुखद समाचार सामने आया है। जाने-माने अभिनेता और प्रोडक्शन कंट्रोलर कन्नन पट्टांबी का निधन हो गया है। उन्होंने 62 वर्ष की उम्र में 4 जनवरी की रात करीब 11:40 बजे केरल के कोझिकोड स्थित एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। लंबे समय से किडनी से जुड़ी बीमारी का इलाज चल रहा था। उनके निधन की पुष्टि उनके भाई, फिल्म निर्माता और अभिनेता मेजर रवि ने की है।
मेजर रवि ने अपने भाई को सोशल मीडिया के जरिए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मलयालम में साझा किए गए पोस्ट में लिखा कि उनके प्रिय भाई कन्नन पट्टांबी का बीती रात निधन हो गया। साथ ही उन्होंने अंतिम संस्कार की जानकारी देते हुए बताया कि 5 जनवरी की शाम 4 बजे नजंगत्तिरी स्थित पट्टांबी के पैतृक निवास पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस पोस्ट के सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई, और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
कन्नन पट्टांबी मलयालम फिल्म जगत में एक सम्मानित नाम थे। उन्होंने अभिनय के साथ-साथ प्रोडक्शन कंट्रोलर के रूप में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। सैन्य और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर विषयों पर आधारित फिल्मों से उन्होंने खास पहचान बनाई। राजीव गांधी हत्याकांड पर बनी उनकी चर्चित फिल्म 'मिशन 90 डेज' को खूब सराहना मिली थी। इसके अलावा उन्होंने मोहनलाल के साथ 'जोसेफ', 'ओडियन' और ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर 'पुलिमुरुगन' जैसी फिल्मों में भी काम किया, जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पहली मलयालम सुपरहिट फिल्म बनने का गौरव हासिल किया था। उनके निधन से मलयालम सिनेमा ने एक अहम स्तंभ खो दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे