बलरामपुर : मोबाइल श्रमिक शिविरों से मिलेगी राहत
बलरामपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। निर्माण श्रमिकों और असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिले में मोबाइल श्रमिक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। राज्य शासन की घोषणा के अनुरूप यह शिविर पंजीयन, नवीनीकरण और विभिन
बलरामपुर : मोबाइल श्रमिक शिविरों से मिलेगी राहत


बलरामपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। निर्माण श्रमिकों और असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिले में मोबाइल श्रमिक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। राज्य शासन की घोषणा के अनुरूप यह शिविर पंजीयन, नवीनीकरण और विभिन्न श्रमिक योजनाओं के आवेदनों के निराकरण के लिए लगाए जाएंगे, जिससे श्रमिकों को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।

श्रम विभाग के अनुसार बलरामपुर, रामचन्द्रपुर, वाड्रफनगर, राजपुर, शंकरगढ़ और कुसमी विकासखंड की चयनित ग्राम पंचायतों में निर्धारित तिथियों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों के माध्यम से निर्माण श्रमिकों का नया पंजीयन किया जाएगा और पहले से पंजीकृत श्रमिकों का नवीनीकरण भी किया जाएगा।

विकासखंड बलरामपुर के अंतर्गत खड़ियादामर में 17 जनवरी, डूमरखोरका में 27 जनवरी, महाराजगंज में 28 जनवरी, पचावल में 29 जनवरी, बरदर में 30 जनवरी और खजुरी कोटपाली में 31 जनवरी 2026 को शिविर लगाए जाएंगे। रामचन्द्रपुर विकासखंड में महाराजगंज 19 जनवरी, पिपरौल 20 जनवरी, गम्हरिया 21 जनवरी, चंदननगर 22 जनवरी और देवगई में 23 जनवरी को श्रमिक शिविर आयोजित होंगे।

वाड्रफनगर विकासखंड के अंतर्गत ढोडी में 27 जनवरी, करमडीहा बी में 28 जनवरी, शारदापुर सु में 29 जनवरी, शारदापुर ई में 30 जनवरी और पंडरी में 31 जनवरी को शिविर लगाए जाएंगे। राजपुर विकासखंड में बगाड़ी 12 जनवरी, गोपालपुर 16 जनवरी, मरकाडांड 29 जनवरी, सिंगचौरा 30 जनवरी और डकवा में 31 जनवरी को शिविर आयोजित किए जाएंगे। शंकरगढ़ के ग्राम जगिमा में 19 जनवरी, विनायकपुर 20 जनवरी, पौड़ी खुर्द 21 जनवरी, कमारी 22 जनवरी और मुरका में 23 जनवरी को शिविर होंगे। वहीं कुसमी विकासखंड के सिविलदाग 27 जनवरी, नवडीहा 28 जनवरी, केदली 29 जनवरी, कमलापुर 30 जनवरी और रतासिली में 31 जनवरी को श्रमिकों को सेवाएं दी जाएंगी।

श्रम विभाग ने श्रमिकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में आयोजित शिविरों में पहुंचकर पंजीयन कराएं। इसके लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, ई श्रम कार्ड और मोबाइल फोन साथ लाना अनिवार्य होगा। प्रशासन का मानना है कि इन मोबाइल शिविरों से अधिक से अधिक श्रमिकों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय