Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलरामपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के तत्वावधान एवं जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव के निर्देशन में साेमवार काे सेजस हिंदी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित विषय में रूचि विकसित करना रहा।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने भारत के महान गणितज्ञ निवास रामानुजन के गणित के क्षेत्र में दिए गए अमूल्य योगदान का स्मरण करते हुए उनके जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतियों के माध्यम से यह बताया गया कि गणित विषय को किस प्रकार रुचिकर बनाया जा सकता है तथा दैनिक एवं व्यावहारिक जीवन में गणित के उपयोग को कैसे सरल रूप में अपनाया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में नवाचार, रचनात्मक सोच एवं गणितीय समझ विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं मार्गदर्शन शिक्षकों सहित कुल 100 विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय