बलरामपुर : जिले भर में अलग अलग तिथियों पर लगेंगे लर्निंग लाइसेंस शिविर
बलरामपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और नागरिकों को वैध ड्राइविंग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा जिले में लर्निंग लाइसेंस शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का
बलरामपुर : जिले भर में अलग अलग तिथियों पर लगेंगे लर्निंग लाइसेंस शिविर


बलरामपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और नागरिकों को वैध ड्राइविंग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा जिले में लर्निंग लाइसेंस शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य लाइसेंस प्रक्रिया को सरल बनाते हुए अधिक से अधिक लोगों को कानूनी रूप से वाहन चलाने के लिए प्रेरित करना है।

प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 7 जनवरी को सबाग में एक दिवसीय शिविर आयोजित होगा। तहसील कार्यालय कुसमी, शंकरगढ़ और राजपुर में 8 एवं 9 जनवरी को दो दिवसीय शिविर लगाए जाएंगे। तहसील कार्यालय रामानुजगंज में 11 एवं 12 जनवरी, पुराने बस स्टैंड बलरामपुर में 7 एवं 8 जनवरी तथा तहसील कार्यालय वाड्रफनगर में 11 एवं 12 जनवरी को लर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजित किए जाएंगे।

लाइसेंस बनवाने के इच्छुक आवेदकों को आधार कार्ड, पैन कार्ड और दसवीं की मार्कशीट के साथ शिविर में उपस्थित होना होगा। शासकीय शुल्क एवं परिवहन सुविधा केंद्र शुल्क सहित एक श्रेणी के लर्निंग लाइसेंस के लिए 400 रुपये तथा दो श्रेणी के लाइसेंस के लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।

प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों में शिविरों का लाभ उठाएं, वैध लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय