कठुआ पुलिस ने चोरी हुई कार की बरामद, भतीजा निकला चोर
कठुआ, 05 जनवरी (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी हुई कार को बरामद कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान शुभम पठानिया पुत्र जगदेव सिंह निवासी वार्ड 14 तारानगर कठुआ के रूप में हुई है, जिसने अपने ही ताया की क
Kathua police recover stolen car, nephew turns out to be the thief


कठुआ, 05 जनवरी (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी हुई कार को बरामद कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान शुभम पठानिया पुत्र जगदेव सिंह निवासी वार्ड 14 तारानगर कठुआ के रूप में हुई है, जिसने अपने ही ताया की कार चोरी की थी।

जानकारी के अनुसार बीते 21 दिसंबर को निधान सिंह निवासी वार्ड नंबर तीन कठुआ ने अपनी कार नंबर जेके08एम-9933 की चोरी होेने की शिकायत कठुआ थाना में दर्ज करवाई थी। जिसपर कठुआ पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी और पड़ताल शुरू कर दी गई। कठुआ थाना प्रभारी संजीव चिब के नेतृत्व में पुलिस के एक दल ने तकनीकी मदद से गाड़ी को बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शुभम पठानिया नशे की लत में ग्रस्त है और नशे को पूरा करने के लिए उसने अपने ही ताया की गाड़ी को चुरा लिया था। वह गाड़ी को बेचने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। कठुआ में दिन प्रतिदिन युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं और अब नशे को पूरा करने के लिए युवा अपने ही घरों को निशाना बना रहे हैं। यह एक चिंता का विषय है और पुलिस प्रशासन को इस पर कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया