Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भुवनेश्वर, 05 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को जयंती पर नमन करते हुए अपनी
श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रधान ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लिखा, पद्म विभूषण’ श्रद्धेय कल्याण सिंह जी ने उत्तर प्रदेश की राजनीति को निर्भीकता, सुशासन और नैतिक, दृढ़ता की नई दिशा दी। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने सत्ता को सेवा का माध्यम बनाया और भय-भ्रष्टाचार से मुक्त प्रशासन की मिसाल कायम की। उनका व्यक्तित्व ऐसा था, जिसने संगठन को वैचारिक मजबूती दी और भाजपा को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक जोड़ने का कार्य किया। रामजन्मभूमि आंदोलन में उनका योगदान राष्ट्र के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है। सिद्धांतों के प्रति अडिग, निर्णयों में स्पष्ट और राष्ट्रहित के प्रति समर्पित ‘बाबूजी’ का जीवन करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणापुंज हैं। ऐसे महान राष्ट्रसेवक को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो