Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बेंगलुरु, 05 जनवरी (हि.स.)। सिलीकाॅन सिटी के जेजे नगर इलाके में वीएस पार्क के पास रविवार की रात निकल रहे ओम शक्ति मालाधारियों के जुलूस पर अचानक पथराव हाेने से भगदड़ मच गई। पथराव से कई लाेग घायल हाे हुए है। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और आक्राेशित
लाेगाें ने जेजे नगर पुलिस स्टेशन के सामने प्रदर्शन कर उपद्रवियाें की गिरफ्तारी की मांग की। घटना काे लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।क्षेत्रीय सांसद ने घटनास्थल का दाैरा कर धार्मिक आयाेजन में बाधा डालने पर आपत्ति जताई। इस मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग लड़काें काे
गिरफ्तार किया है।
जेजे नगर पुलिस स्टेशन के वीएस पार्क के पास ओम शक्ति मालाधारी समुदाय के लोग जुलूस निकाल रहे थे। तभी अचानक कुछ लाेगाें ने जुलूस
में शामिल लाेगाें पर पथराव कर दिया। अंधेरे से सड़क पर चल रहे जुलूसियों पर पथराव से लाेगाें की चीख-पुकार मच गई और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पथराव से कई लाेगाें काे चाेटें आई हैं। जिनमें दो युवतियों के सिर फटने से खून बहने लगा। इन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के तुरंत बाद आक्रोशित ओम शक्ति मालाधारी समुदाय के लोगाें ने जेजे नगर पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शकारी उपद्रवियाें की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। उनका आराेप था कि अन्य समुदायों के लोगों ने जानबूझकर पत्थर फेंके हैं। एक प्रदर्शन कारी का कहना है कि इस इलाकें में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, जहां लोगों को हर दिन भय में जीना पड़ता है। उपद्रवियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। घायल युवती के एक रिश्तेदार ने बताया कि अंधेरे में पत्थरबाजी होने के कारण आरोपिताें की पहचान करना संभव नहीं था।
घटना काे लेकर ओम शक्ति मालधारी के अध्यक्ष शशि कुमार की शिकायत के आधार पर जेजे नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
सोमवार को बेंगलुरु में राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने पत्रकारों से कहा कि पुलिस ने जेजे नगर के वीएस गार्डन स्थित ओम शक्ति मंदिर के पास हुई पत्थरबाजी की घटना के संबंध में तीन नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि रविवार शाम को जब ओम शक्ति मालधारी देवी का रथ के साथ जुलूस निकाला जा रहा था, तभी कुछ उपद्रवियों ने जुलूस पर पत्थर फेंके। इस घटना में 15 से 17 वर्ष की आयु के तीन नाबालिग लड़कें शामिल थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह मामला किशोर अपराध अधिनियम के अंतर्गत आता है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।
सांसद पीसी मोहन ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि इस क्षेत्र में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, जहां लोग भय के साये में जी रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि धार्मिक अनुष्ठानों में भी बाधा क्यों डाली जा रही है।
बेंगलुरु पश्चिम डिवीजन के डीसीपी यतीश ने बताया कि मामले की जांच के लिए दो निरीक्षकों की एक टीम गठित की गई है और आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में जेजे नगर क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और केएसआरपी की दो प्लाटून तैनात की गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा