Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ,05 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सोमवार को राजधानी लखनऊ स्थित 02, मॉल एवेन्यू में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पद्म विभूषण कल्याण सिंह की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि कल्याण सिंह का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और सामाजिक समरसता को समर्पित रहा। उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति को जनहित, पारदर्शिता और नैतिक मूल्यों की नई दिशा दी।
मंत्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कल्याण सिंह के विचारों और सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को कौशलयुक्त बनाकर आत्मनिर्भर बनाना और समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास की योजनाओं को पहुंचाना ही कल्णाण सिंह काे सच्ची श्रद्धांजलि है।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन