मेदिनीनगर से 4.3 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पलामू, 05 जनवरी (हि.स.)। गांजा की तस्करी और खरीद बिक्री की सूचना पर मेदिनीनगर सदर थाना पुलिस की कार्रवाई में दो गांजा तस्करों को दो नंबर टाउन रेलवे ओवरब्रिज के समीप रेलवे कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चार किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद
बरामद गांजा


पलामू, 05 जनवरी (हि.स.)। गांजा की तस्करी और खरीद बिक्री की सूचना पर मेदिनीनगर सदर थाना पुलिस की कार्रवाई में दो गांजा तस्करों को दो नंबर टाउन रेलवे ओवरब्रिज के समीप रेलवे कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चार किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है। गांजा दो अलग-अलग पैकेट में पैक मिला। एक पैकेट में ढाई किलो, जबकि दूसरे में 1 किलो 800 ग्राम गांजा भरकर रखा गया था। गांजा को बिहार के सासाराम ले जाने की तैयारी थी।

गिरफ्तार आरोपिताें में नौडीहा थाना क्षेत्र के पिपराटांड़ के रहने वाले ऋषिकेश पांडे उर्फ सीपू पांडे और कृष्ण कुमार गुप्ता शामिल हैं। इस संबंध में एनडीपीएस सहित और धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों तस्करों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने इसकी पुष्टि की। उन्‍होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नौडीहा इलाके से गांजा लेकर कुछ तस्कर स्टेशन पहुंच रहे हैं। कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को दो नंबर टाउन रेलवे ओवरब्रिज के समीप रेलवे कॉलोनी से पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उनके पास से गांजा बरामद हुआ। उन्‍होंने कहा कि तस्‍कर नौडीहा इलाके से गांजा खरीद कर लाए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार