Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिमी सिंहभूम, 05 जनवरी (हि.स.)। रेल दुर्घटना में जान गंवाने वाले ट्रैक मेंटेनर स्वर्गीय लंका पुरती के परिवार से साेमवार काे मिलकर ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन ने शोक संवेदना व्यक्त की। मौके पर यूनियनि रेलवे प्रशासन के सामने ट्रैक मेंटेनरों की सुरक्षा से जुड़े गंभीर मुद्दों को मजबूती से उठाया।
इधर, सकोमवार को यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चांद मोहम्मद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल लंका पुरती के पैतृक गांव माटागुटु पहुंचा, जहां उन्होंने दिवंगत कर्मी की पत्नी और बच्चों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
प्रतिनिधिमंडल ने परिवार को भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में यूनियन पूरी मजबूती के साथ खड़े रहने और यूनियन की ओर से हर संभव सहयोग करने की बात कही। इसी क्रम में यूनियन की ओर से आर्थिक सहायता भी दी गई। अर्बन बैंक के डेलीगेट सह चाईबासा सेक्शन के शाखा सचिव लालू कुजूर ने अर्बन बैंक की तरफ से लंका पुरती की पत्नी को 10 हजार रुपये की सहायता राशि सौंपी। यूनियन नेताओं ने कहा कि यह सहायता केवल एक छोटा प्रयास है, लेकिन परिवार को किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर यूनियन आगे भी सहयोग करती रहेगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष चांद मोहम्मद ने कहा कि ट्रैक मेंटेनर रेलवे की सबसे अहम कड़ी हैं, जिनके कंधों पर ट्रेनों के सुरक्षित संचालन की जिम्मेदारी होती है। इसके बावजूद उनकी सुरक्षा को लेकर अक्सर लापरवाही बरती जाती है, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कोल्ड वेदर पेट्रोलिंग के दौरान पेट्रोलिंग बीट किलोमीटर को कम करने की मांग करते हुए कहा कि अत्यधिक दूरी तय करने का दबाव ट्रैक मेंटेनरों की जान पर भारी पड़ सकता है। ऐसी परिस्थितियों में दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है, जिसे हर हाल में रोका जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत सभी सेक्शनों में रक्षक डिवाइस की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। यह डिवाइस समय रहते खतरे की चेतावनी देकर ट्रैक मेंटेनरों की जान बचा सकती है। यूनियन ने साफ शब्दों में कहा कि ट्रैक मेंटेनरों की सुरक्षा से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस मुद्दे पर रेल प्रशासन को तत्काल ठोस कदम उठाना होगा।
इस दौरान यूनियन के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे, जिनमें सागर कुंकल, राजू मुखी, सुरेन्द्र देवगम, भोलेनाथ सिंकू, जगत बिरूली और बाबूलाल बोदरा सहित अन्य शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक