Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 05 जनवरी (हि.स.)। बागबेड़ा क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही कचरा उठाव और निस्तारण की समस्या के स्थायी समाधान को लेकर सोमवार को बागबेड़ा वायरलेस मैदान में ग्राम सभा हुई। ग्राम प्रधान चुनका माड़ी की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर खुलकर अपनी बात रखी।
सभा में बागबेड़ा कॉलोनी सहित उत्तरी, पश्चिमी, दक्षिणी, पूर्वी, मध्य और उत्तर-पूर्वी बागबेड़ा पंचायतों के पंचायत सचिव और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि अनियमित कचरा उठाव, खुले स्थानों पर कचरे की ढेर और दुर्गंध के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे न केवल स्वच्छता प्रभावित हो रही है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ रहे हैं।
बैठक में टाटा स्टील की ओर से सीएसआर योजना के अंतर्गत स्थायी कचरा प्रबंधन व्यवस्था लागू करने की संभावनाओं पर चर्चा हुई। इसके साथ ही स्थानीय विधायक संजीव सरदार ने बागबेड़ा की कचरा समस्या को लेकर उठाए गए सवालों पर अब तक हुई प्रगति की जानकारी भी साझा की। वक्ताओं ने कचरा फेंकने के लिए उपयुक्त और वैज्ञानिक स्थल चिह्नित करने, नियमित उठाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया।
सभा के अंत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और संबंधित संस्थाओं के साथ मिलकर बागबेड़ा क्षेत्र के लिए स्थायी कचरा समाधान की अंतिम कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
ग्राम सभा में मुखिया नीनू कुदादा, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और किशोर सिंह, उप मुखिया संतोष ठाकुर, मुखिया धनु माड़ी, उमा मुंडा, जमुना हांसदा, गोरी टोप्पो, पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी, मनीषा हाईबुरु, गीतिका साहू, जलसहिया चिंतामणि, जगजीत कौर, कमला शर्मा, कुंती देवी, उप मुखिया राकेश चौबे सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक