Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कटिहार, 05 जनवरी (हि.स.)। कटिहार पुलिस द्वारा जिले में अपराध रोकथाम और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सघन वाहन जांच और गश्ती अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की टीमें दिन-रात गश्ती कर रही हैं और सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों, एटीम के आस-पास विशेष निगरानी रखी जा रही है।
इस अभियान के तहत, पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा, पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर भी निगरानी रखी जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
कटिहार पुलिस के अनुसार, जिले में अपराध रोकथाम और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान जारी रहेगा। पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वे अपने आस-पास की गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, हम जिले में अपराध रोकथाम और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम आम जनता की सुरक्षा के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं और उन्हें आश्वस्त करते हैं कि उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह