Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हुगली, 05 जनवरी (हि. स.)। हुगली जिले के चुंचुड़ा इलाके में लंबे समय से नगर पालिका की एम्बुलेंस सेवा बाधित होने का आरोप सामने आया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले ढाई महीने से नगर पालिका की कोई भी एम्बुलेंस कोलकाता या अन्य दूरस्थ अस्पतालों तक मरीजों को नहीं ले जा रही है। इस वजह से आपात स्थिति में लोगों को महंगे निजी एम्बुलेंस का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे आम नागरिकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
हाल ही में चुचुड़ा नगर पालिका को नया चेयरमैन मिला है, लेकिन इसके बावजूद शहर की यह अहम आपात सेवा अब तक बहाल नहीं हो पाई है। सूत्रों के अनुसार, हुगली–चुचुड़ा नगर पालिका के पास कुल चार एम्बुलेंस हैं। इनमें से दो एम्बुलेंस पहले कोलकाता के अस्पतालों तक मरीजों को ले जाने के लिए इस्तेमाल होती थीं, लेकिन जरूरी सरकारी दस्तावेज और परमिट न होने के कारण वे फिलहाल गैराज में खड़ी हैं। बाकी दो में से एक एम्बुलेंस लंबे समय से खराब पड़ी है, जबकि केवल एक एम्बुलेंस स्थानीय स्तर पर सीमित सेवा दे रही है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि जिला मुख्यालय होने के कारण चुचुड़ा से बड़ी संख्या में मरीजों को आपात स्थिति में कोलकाता रेफर किया जाता है। निजी एम्बुलेंस का किराया काफी अधिक होने से नगर पालिका की एम्बुलेंस ही आम लोगों की एकमात्र उम्मीद थी, लेकिन सेवा बंद रहने से उन्हें भारी आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है।
एम्बुलेंस चालक और सहायक कर्मचारियों ने भी बताया कि उन्होंने बार-बार उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया, लेकिन कागजात की कमी के कारण वे मरीजों को कोलकाता ले जाने में असमर्थ हैं। इसके बावजूद रोजाना कई कॉल आ रही हैं।
इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है। भाजपा के हुगली सांगठनिक जिला महासचिव सुरेश साव ने सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए कहा कि चेयरमैन बदलने के बावजूद नगर पालिका का रवैया नहीं बदला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जहां नगर प्रमुख की निजी गाड़ी के कागजात दुरुस्त हैं, वहीं एम्बुलेंसों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
वहीं, चुचुड़ा के विधायक असित मजुमदार ने समस्या को स्वीकार करते हुए कहा कि दो एम्बुलेंस के कागजात सही नहीं हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जनवरी महीने के भीतर एम्बुलेंस सेवा सामान्य हो जाएगी। नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग के सीआईसी जयदेब अधिकारी ने सोमवार को समस्या की पुष्टि करते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय