प्रत्येक माह 7 तारीख को ‘आवास दिवस’ का आयोजन, वीबी जी राम जी की दी जाएगी जानकारी
जगदलपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। अब प्रत्येक माह की 7 तारीख को चावल महोत्सव एवं रोजगार दिवस के साथ-साथ “आवास दिवस” भी मनाया जाएगा । शासन द्वारा इस संबंध में आवास योजना की प्रगति के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। “आवास दिवस” क
प्रत्येक माह 7 तारीख को ‘आवास दिवस’ का आयोजन,


जगदलपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। अब प्रत्येक माह की 7 तारीख को चावल महोत्सव एवं रोजगार दिवस के साथ-साथ “आवास दिवस” भी मनाया जाएगा । शासन द्वारा इस संबंध में आवास योजना की प्रगति के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

“आवास दिवस” के आयोजन में पंचायत राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों एवं अन्य संबंधित हितधारकों की अनिवार्य सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा लाभार्थियों की सूची का वाचन, हितग्राहियों का सम्मान एवं प्रमाण पत्र, किश्त हस्तांतरण, मनरेगा मजदूरी पर चर्चा, समस्याओं का निराकरण, सामग्री की उपलब्धता, पी एम जनमन के हितग्राहियों को प्राथमिकता, पंचायत पदाधिकारियों को जानकारी, दिशा निर्देशों पर चर्चा, टोल फ्री 18002331290 की भी जानकारी देने के लिए निर्देशित किया गया है ।

शासन के निर्देशानुसार जिले में महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण से संबंधित बिंदुओं पर जनजागरूकता, समस्याओं का निवारण तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु उक्त दिवस को महोत्सव के रूप में मनाया जाए। साथ ही हितग्राहियों को नई योजना “वीबी जी राम जी” के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार, आवास एवं आजीविका संवर्धन से जुड़ी योजनाओं को और अधिक गति मिलने की उम्मीद है।

प्रत्येक ग्राम पंचायत में क्यूआर कोड के माध्यम से महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण से संबंधित वांछित जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे हितग्राहियों को योजनाओं की पूरी जानकारी मिल सके। उक्त दिवस को रोजगार दिवस के रूप में आयोजित करते हुए “आजीविका डबरी” के निर्माण तथा उनमें आजीविका संवर्धन से संबंधित आगामी गतिविधियों के अभिसरण विषय पर भी सार्थक चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही हितग्राहियों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर बेहतर योजना निर्माण के लिए सुझाव भी लिए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे