Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू,, 05 जनवरी (हि.स.)।
बारामुला के ऐतिहासिक छट्टी पादशाही गुरुद्वारा में आज सिख समुदाय ने गुरु गोबिंद सिंह जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई। यह आयोजन सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी की 359वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया गया। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारे में एकत्र हुए और गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ, कीर्तन और धार्मिक प्रवचनों में भाग लिया।
गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। इस अवसर पर लंगर का आयोजन भी किया गया, जहां सभी को समानता और सेवा भाव के साथ भोजन परोसा गया। कार्यक्रम में विभिन्न समुदायों के लोगों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की, जिससे आपसी भाईचारे और सद्भावना का संदेश मजबूत हुआ। अंत में विश्व शांति और खुशहाली के लिए अरदास की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता