Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर, 05 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में तीन माह पूर्व हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने सोमवार को पांचवें आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपित की पुलिस महीनों से तलाश कर रही थी।
तीन माह पूर्व कस्बे के तहसील मार्ग पर एक बाइक सर्विसिंग सेंटर में काम कर रहे आतिश पर बाइक सवार पांच युवकों ने मारपीट कर उसे गोली मार दी थी। हमले में अतीश गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल के भाई स्वतंत्र कुमार की तहरीर पर कोतवाली में नीरज पुत्र नोखे लाल निवासी रागौल, बाबू पुत्र रहमान निवासी मांचा, निहालउद्दीन पुत्र कमाल निवासी हैदरगंज, सलमान मांचा व दिलावर उर्फ रईस पुत्र हफीज निवासी रागौल के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। 24 सितंबर को आरोपी नीरज, बाबू व निहाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि सलमान ने 11 दिसंबर को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। कोतवाली निरीक्षक चंद्र शेखर गौतम ने बताया कि पुलिस दिलावर की तलाश में उसके संभावित स्थानों पर छापेमारी कर उसकी तलाश में लगी थी। सूचना मिलने पर उसे रागौल से गिरफ्तार कर सोमवार को उसे जेल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा