डॉ. पुरोहित राजस्थान बिजनेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप यूएई के प्रेसिडेंट बने
जोधपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। जोधपुर के रहने वाले डॉ. रोमित पुरोहित को हाल ही में राजस्थान बिजनेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप यूएई का प्रेसिडेंट बनाया गया है। ग्रुप में 1250 से ज़्यादा राजस्थानी मेंबर हैं, जिनमें 44 अरबपति, 135 करोड़पति, 342 सीए, 34 डॉक्टर, सो
jodhpur


जोधपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। जोधपुर के रहने वाले डॉ. रोमित पुरोहित को हाल ही में राजस्थान बिजनेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप यूएई का प्रेसिडेंट बनाया गया है। ग्रुप में 1250 से ज़्यादा राजस्थानी मेंबर हैं, जिनमें 44 अरबपति, 135 करोड़पति, 342 सीए, 34 डॉक्टर, सोशलाइट, फिलांथ्रोपिस्ट, बिजऩेस परिवार, व्यापारी, शिक्षाविद और होमप्रेन्योर शामिल हैं। वे यूएई में एक जाने-माने सोशल फिग़र हैं, जो पिछले 40 सालों से रह रहे हैं।

वे अभी दुबई सरकार के लिए मिनिस्ट्री ऑफ़ एनर्जी में हेल्थ हेड के तौर पर काम करते हैं। वे यूएई और राजस्थान में भी सोशल जि़म्मेदारी वाले कामों और कोशिशों में एक्टिव रूप से शामिल हैं। उन्हें हाल ही में एमिरेट्स लव इंडिया फेस्ट में यूएई का सबसे बड़ा अवॉर्ड मिला था।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश