Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

आसनसोल, 05 जनवरी (हि. स.)। आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत कार्यरत आशा कर्मियों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर 23 दिसंबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू किया था, जो नए साल में भी लगातार जारी है। इसी आंदोलन के तहत सोमवार दोपहर 12 बजे से आसनसोल नगर निगम के कुल्टी बोरो कार्यालय के मुख्य द्वार पर आशा कर्मियों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया।
धरनास्थल पर कुल्टी सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आशा कर्मी एकत्रित हुए। सभी ने एकजुट होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया।
आंदोलनरत आशा कर्मियों का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन से गुहार लगा रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है।
आशा कर्मियों ने कहा कि उनकी मांगों को नगर निगम प्रशासन नहीं मान लेता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
सूत्रों के अनुसार, आशा कर्मियों की प्रमुख मांगों में मानदेय में बढ़ोतरी, नियमित भुगतान, कार्य सुरक्षा और सामाजिक सम्मान शामिल हैं। आंदोलन के चलते क्षेत्र की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
आशा कर्मियों का कहना है कि मजबूरी में उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है।
धरना प्रदर्शन को देखते हुए कुल्टी बोरो कार्यालय के आसपास प्रशासन की नजर बनी हुई है। फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई ठोस आश्वासन मिलने की खबर नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा