Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू,, 05 जनवरी (हि.स.)। द्रबशाला के चलासू से बिमलनाग को जोड़ने वाली लिंक रोड की हालत लंबे समय से बेहद खराब बनी हुई है जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और क्षतिग्रस्त हिस्से होने के कारण वाहनों की आवाजाही मुश्किल हो गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया लेकिन अब तक सड़क की मरम्मत या रखरखाव को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों ने विभागीय लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से जल्द सड़क को दुरुस्त करने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता