Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ 05 जनवरी (हि.स.)। जिले में मवेशी तस्करों पर शिकंजा कसते हुए कठुआ पुलिस ने एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा के समग्र पर्यवेक्षण में पुलिस स्टेशन बिलावर और पुलिस स्टेशन राजबाग क्षेत्र से कुल 10 मवेशियों को बचाया और 2 वाहन जब्त किए।
सबसे पहले बिलावर पुलिस स्टेशन के एसएचओ जहीर मुश्ताक के नेतृत्व में बिलावर पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने बेरल मोढ़ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान लखनपुर से श्रीनगर जा रहे एक ट्रक नंबर जेके19ए-8184 को जांच के लिए रुकने का इशारा किया। वाहन की जाँच के दौरान वाहनों में बेरहमी से लादे गए कुल 5 मवेशी पाए गए जिन्हें बचाया गया और एक वाहन को मौके पर ही जब्त कर लिया गया।
इस संबंध में पुलिस स्टेशन बिलवार में एफआईआर संख्या 02/2026 धारा 223 बीएनएस, 11 पीसीए अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी गई है। दूसरे मामले में राजबाग पुलिस स्टेशन के एसएचओ अजय सिंह चिब के नेतृत्व में और चडवाल पुलिस चौकी के प्रभारी की सहायता से राजबाग के राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक ट्रक नंबर जेके02बीजी-5373 को जांच के लिए रोका। वाहन की जाँच के दौरान उसमें बेरहमी से 5 मवेशी लादे हुए पाए गए जिन्हें बचा लिया गया और एक वाहन को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। इस पर राजबाग पुलिस स्टेशन में एफआईआर नंबर 04/2025 धारा 223 बीएनएस, 11 पीसीए अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इस प्रकार, दोनों घटनाओं में कुल 10 मवेशी बचाए गए और 2 वाहन जब्त किए गए जबकि आगे की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया