Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

6 जनवरी को केवल विद्यार्थियों के लिए अवकाश, शिक्षक रहेंगे उपस्थित
बलरामपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। जिले में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर–रामानुजगंज द्वारा साेमवार काे जारी आदेश के अनुसार जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों में 06 जनवरी 2026, मंगलवार को केवल छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश कक्षा 10वीं एवं 12वीं के उन विद्यार्थियों को छोड़कर लागू होगा, जिनकी प्रायोगिक परीक्षाएं संचालित हो रही हैं। ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार उपस्थित होना होगा।
शिक्षक एवं कर्मचारी रहेंगे ड्यूटी पर
आदेश के अनुसार अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए रहेगा। शिक्षक एवं अन्य समस्त कर्मचारी अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे और विद्यालयों में शासकीय कार्य नियमित रूप से संचालित होंगे। यह आदेश कलेक्टर महोदय की अनुमति एवं अनुमोदन से जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं विद्यालय प्रमुखों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन का यह निर्णय छोटे बच्चों और विद्यार्थियों को अत्यधिक ठंड से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है। सुबह के समय तापमान में गिरावट को देखते हुए यह एहतियाती कदम बताया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय