बड़गाम पुलिस ने नरबल मागम इलाके में एक नशीले पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया
बड़गाम, 05 जनवरी (हि.स.)। बुडगाम पुलिस ने नरबल मागम इलाके में एक नशीले पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया और एक वाहन के साथ प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया। नरबल पुलिस चौकी की एक पुलिस टीम ने पीर मस्जिद के पास सैयद मोहल्ला नरबल में एक चेकपॉइंट स्थापित
बड़गाम पुलिस ने नरबल मागम इलाके में एक नशीले पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया


बड़गाम, 05 जनवरी (हि.स.)। बुडगाम पुलिस ने नरबल मागम इलाके में एक नशीले पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया और एक वाहन के साथ प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया। नरबल पुलिस चौकी की एक पुलिस टीम ने पीर मस्जिद के पास सैयद मोहल्ला नरबल में एक चेकपॉइंट स्थापित किया। नियमित जाँच के दौरान पंजीकरण संख्या जेके05एम-8910 वाली एक गाड़ी को रोका गया।

गाड़ी शौकत अहमद वानी पुत्र अब्दुल अहद वानी निवासी वानीगाम पट्टन बारामूला द्वारा चलाई जा रही थी। चालक की तलाशी लेने पर उसके पास से लगभग 32 ग्राम चरस जैसा पदार्थ बरामद हुआ। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और गाड़ी जब्त कर ली गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA