गरीब -असहाय की मदद ही ईश्वर की सच्ची पूजा-शिवकुमार गुप्ता
पीएलएसडी एजुकेशनल ट्रस्ट ने बांटे कंबल सीतापुर,05 जनवरी (हि.स.)। गरीबाें व असहायाें की मदद करना ही ईश्वर की सच्ची पूजा है । इससे जो आत्म संतुष्टि मिलती है, वही राजनीतिक विरासत है। क्षेत्र में जिला पंचायत की ओर से अनेकों विकास कार्य हो रहे हैं ।य
कम्बल वितरण करते जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि


आए हुए ग्रामीण


मंच पर मौजूद शिव कुमार गुप्ता व अन्य


पीएलएसडी एजुकेशनल ट्रस्ट ने बांटे कंबल

सीतापुर,05 जनवरी (हि.स.)। गरीबाें व असहायाें की मदद करना ही ईश्वर की सच्ची पूजा है । इससे जो आत्म संतुष्टि मिलती है, वही राजनीतिक विरासत है। क्षेत्र में जिला पंचायत की ओर से अनेकों विकास कार्य हो रहे हैं ।यह बात विधानसभा सेवता के ब्लाॅक रामपुर मथुरा में ग्राम पंचायत शंकरपुर झिसनी वार्ड नं. 74 में जिला पंचायत सदस्य पवन मिश्रा के द्वारा आयोजित विशाल कम्बल वितरण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता ने कही।

उन्होंने कहा कि पीड़ितों को समर्पित पीएलएसडी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा इस कड़ाके की शीतलहर में गरीब,कमजोर मजदूरों माताओं, बुजुर्गों को कम्बल वितरण कर लोगों को ठंड से निजात दिलाने का प्रयास अत्यंत सराहनीय है। कम्बल वितरण में बड़ी संख्या में आई महिलाओं को संबोधित करते हुए शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओं को निरंतर सभी क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है । नारी सशक्तीकरण में भाजपा विश्वास रखती है। भाजपा सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही है। उसका सभी को लाभ लेना चाहिए। श्री गुप्ता ने कहा कि यह मेरी जन्मभूमि व कर्मभूमि है। इसलिए गांव- गरीब व किसान की चिंता करना मेरी जिम्मेदारी है। उससे मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं। कार्यक्रम में लगभग एक हजार से अधिक जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पप्पू मिश्रा, दुर्विजय यादव, प्रधान मैकू ,नितेश गौड़, जिला प्रतिनिधि भाजपा रमेश गुप्ता, प्रांजल मिश्रा सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma