Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


प्रयागराज, 05 जनवरी (हि.स.)। माघ मेला के त्रिवेणी रोड, संगम लोवर चौराहे पर ऋषिकेश के जगदगुरू स्वामी कृष्णाचार्य महाराज का शिविर लगा है। यहां पर गोपालाचार्य महाराज की श्रीमद भागवद कथा आठ जनवरी को सुबह नौ बजे से 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक होगी।
शिविर के व्यवस्थापक मोहन पाण्डेय ने साेमवार काे बताया कि पौष पूर्णिमा से अन्न क्षेत्र शुरू हो गया है जो माघी पूर्णिमा तक चलेगा। इस दौरान लक्ष्मी नारायण महायज्ञ 18 से 22 जनवरी तक दोपहर दो बजे से शुरू होगा। संत सम्मेलन 22 जनवरी से शुरू होगा और बसंत पंचमी 23 जनवरी को सुबह नौ बजे से जगदगुरू स्वामी कृष्णाचार्य महाराज का पट्टोत्सव (जन्मोत्सव) शिविर में धूमधाम से मनाया जाएगा।
त्यागी नगर में श्रीरामार्चा पूजन, भण्डारा अखिल भारतीय पंच तेरह भाई त्यागी खाक चौक नया घाट, अयोध्या का शिविर महावीर मार्ग के दक्षिणी पटरी पर लगा हुआ है। महामण्डलेश्वर स्वामी रामसंतोष दास महराज शिविर में आ गये हैं। शिविर के व्यवस्थापक महामण्डलेश्वर स्वामी गोपाल महराज ने बताया कि शिविर में श्रीरामार्चा पूजन आठ जनवरी गुरूवार को सुबह सात बजे से शुरू होगा और दोपहर बाद विशाल भण्डारा शुर किया जाएगा। बड़ी संख्या में संत, महात्मा, श्रद्धालु और शिष्य परिवार सहित शामिल होकर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करेगे। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी से धुना तपस्या शुरू होगी जो गंगा दशहरा तक चलेगी, इस पूजन में पांच सौ त्यागी संत, महात्मा धुना तपस्या में शामिल होगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र