Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

--गंगापुर की टीम बनी उपविजेता
प्रयागराज, 05 जनवरी (हि.स.)। तहसील हड़िया के भोपतपुर गांव के काजीपुरवा में अनवारुल हक और यूनुस की स्मृति में ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें स्टार स्पोर्टिंग क्लब आजमगढ़ ने युवा वॉलीबाल क्लब गंगापुर की टीम को हराकर ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता की चैम्पियन ट्रॉफी जीत ली।
प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग कर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख धनूपुर ज्योति यादव ने फीता काटकर खेल प्रारम्भ करने की घोषणा की। उद्घाटन मैच स्पोर्टिंग क्लब दमगड़ा और वॉलीबाल क्लब भोपतपुर के बीच खेला गया। जिसमें वॉलीबाल क्लब भोपतपुर ने स्पोर्टिंग क्लब दमगड़ा को 25-23 व 25-21 अंकों से हराकर प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जीत लिया।
वहीं देर रात्रि खेले गए प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्टार स्पोर्टिंग क्लब आजमगढ़ और युवा वॉलीबाल क्लब गंगापुर के बीच खेला गया। जिसमें स्टार स्पोर्टिंग क्लब आजमगढ़ ने युवा वॉलीबाल क्लब गंगापुर की टीम को 25-20, 21-25 और 25-23 अंकों से हराकर ओपेन वॉलीबाल प्रतियोगिता की चैम्पियन ट्रॉफी जीत ली।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सैदाबाद राजेन्द्र पटेल ने फाइनल मैच शुरू होने से पूर्व दाेनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं प्रतियोगिता के अध्यक्ष मो.असलम ने विजेता टीम स्टार स्पोर्टिंग क्लब आजमगढ़ के कप्तान को ट्रॉफी व आठ हजार रुपये नगद और उपविजेता टीम युवा वॉलीबाल क्लब गंगापुर के कप्तान को ट्रॉफी एवं छह हजार रुपये नकद तथा खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन की देखरेख में एसोसिएशन द्वारा नामित पर्यवेक्षक अल्ताफ अली नेशनल रेफरी द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक मो.तारिक ने प्रतियोगिता में आए सभी अतिथियों का बैच एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। उक्त अवसर पर मो. इब्राहिम, मो.जैद, मो. झाद सिद्दीकी आदि कई गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र