Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 05 जनवरी (हि.स.)।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष, खूंटी रसिकेश कुमार के मार्गदर्शन में सोमवार को नालसा के डॉन योजना–2005 के तहत नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान सह पदयात्रा का आयोजन किया गया।
यह पदयात्रा खूंटी व्यवहार न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर भगत सिंह चौक (ऊपर चौक) तक निकाली गई। कार्यक्रम में व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी, कर्मचारी, एलएडीसी, एसएओ के पैनल अधिवक्ता, डालसा के पीएलवी, सदर अस्पताल के कर्मचारी एवं नर्स तथा पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार ने कहा कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के विरुद्ध नालसा के आदेशानुसार यह नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति बल्कि पूरे परिवार और समाज के भविष्य को नष्ट करता है। उन्होंने कहा कि युवा देश और समाज की सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और नशे से दूर रहकर एक स्वस्थ समाज के निर्माण में सहयोग करें। साथ ही पीएलवी को अपने-अपने क्षेत्रों के प्रखंड, पंचायत और थाना स्तर पर नशा मुक्ति विषय पर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया।
ज्ञात हो कि यह अभियान लगातार पांच दिनों तक चलाया जाएगा, जिसमें नशा मुक्ति से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा