हथियारबंद दबंगों का तांडव, घर में घुसकर पूरे परिवार को पीटा
गोरेलाल गंभीर, महिला व दो मासूम बच्चे भी घायल हमीरपुर, 05 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के थाना मौदहा क्षेत्र के ग्राम करहिया में हथियारबंद दबंगों द्वारा घर में घुसकर एक ही परिवार पर जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया
गोली मारकर घायल करने वाला पांचवां आरोपी धरा गया


गोरेलाल गंभीर, महिला व दो मासूम बच्चे भी घायल

हमीरपुर, 05 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के थाना मौदहा क्षेत्र के ग्राम करहिया में हथियारबंद दबंगों द्वारा घर में घुसकर एक ही परिवार पर जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बीच-बचाव करने पर महिला व दो मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम करहिया निवासी किशोरीलाल (71) ने थाना मौदहा में दी गई तहरीर में बताया कि गांव के ही दबंग जयकरन उर्फ करिया, मिश्रीलाल, रोहित, अजय व हरीश धारदार हथियारों से लैस होकर उनके घर में जबरन घुस आए। आरोप है कि सभी ने मिलकर उनके पुत्र गोरेलाल (35) पर अचानक हमला कर दिया। हमले में गोरेलाल के दाहिने हाथ व दाहिने पैर में गंभीर चोटें आईं, दाहिना पैर घुटने से टूट गया तथा सिर में चार जगह गहरी चोटें आई हैं। शोर सुनकर जब गोरेलाल की पत्नी भूरी तथा उसके बच्चे रुद्रांस (6) और नित्या (9) बीच-बचाव करने पहुंचे तो दबंगों ने उनके साथ भी बेरहमी से मारपीट की, जिससे उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके माध्यम से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा पहुंचाया गया।

हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने गोरेलाल व उसकी पत्नी भूरी को जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर कर दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंगों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे पूरा परिवार दहशत में है। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना मौदहा पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर सभी नामजद आरोपियों के विरुद्ध सोमवार को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। निरीक्षक चंद्र शेखर गौतम ने सोमवार को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है तथा आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा