‎नूंह के टाईं में उप स्वास्थ्य केंद्र होगा पीएचसी में अपग्रेड
नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद की मांग पर ये घोषणा हुई है।
नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद की मांग पर ये घोषणा हुई है।


नूंह, 05 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने‎ नूंह जिले के टाईं गाँव के उप स्वास्थ्य केंद्र को पीएचसी में अपग्रेड करने की घोषणा की है। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद की मांग पर ये घोषणा हुई है।

‎विधायक आफताब अहमद ने बताया कि चार दिसंबर 2024 को उन्होंने स्वास्थ मंत्री आरती राव को पत्र सौंपकर मांग की थी कि नूंह के टाई गाँव से 10 किलोमीटर दूर तक अडबर, धान्धुका, हुसैनपुर, सतपुत्यका, मन्नाकि, सलाहेडी, सलम्बा आदि में कोई पीएचसी नहीं है, जबकि सभी गाँव नूंह के आकांक्षावान जिले में शामिल हैं।

‎ इन गाँवों में स्वास्थ्य सेवाएं लचर होने के कारण हालात दयनीय है। टाईं गाँव इन सभी गाँवों के मध्य में स्थित होने के कारण इसे खोलने के लिए उपयुक्त है। धान्धुका पंचायत इस कार्य के लिए फ्री जमीन देने के लिए तैयार है। ‎दिसंबर 2022 में भी विधायक आफताब अहमद ने तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को भी पत्र लिखकर इसे शुरू करने की मांग की थी। इससे पूर्व 2021 में सिविल सर्जन नूंह, डीडीपीओ को भी विधायक ने पत्र लिखकर जरूरी कारवाई के लिए कहा था।

‎विधायक आफताब अहमद ने कहा कि उन्होंने इस मामले में पहले स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से मुलाकात कर कारवाई के लिए मांग की थी जबकि मौजूदा शीतकालीन विधानसभा सत्र के बाद मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव से मुलाकात कर कारवाई आगे बढ़ाने की मांग की थी।

‎विधायक ने कहा कि यहाँ पीएचसी शुरू होने से दर्जनों गाँवों के हजारों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया