अजमेर सब-जूनियर ड्रिबल बॉल टीम ने रचा इतिहास
अजमेर, 5 जनवरी(हि.स.)।भारतीय ड्रिबल बॉल महासंघ के सहयोग से राजस्थान ड्रिबल बॉल संघ के तत्वाधान में प्रथम सब-जूनियर जूनियर राज्य स्तरीय ड्रिबल बॉल प्रतियोगिता में अजमेर ने दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 4 जन
अजमेर सब-जूनियर ड्रिबल बॉल टीम ने रचा इतिहास


अजमेर सब-जूनियर ड्रिबल बॉल टीम ने रचा इतिहास


अजमेर, 5 जनवरी(हि.स.)।भारतीय ड्रिबल बॉल महासंघ के सहयोग से राजस्थान ड्रिबल बॉल संघ के तत्वाधान में प्रथम सब-जूनियर जूनियर राज्य स्तरीय ड्रिबल बॉल प्रतियोगिता में अजमेर ने दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 4 जनवरी 2026 तक आईडीपीएस स्कूल किशनगढ़ में हुआ। राजस्थान ड्रिबल बॉल संघ महासचिव दिनेश गहलोत ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रातः सत्र में सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें बालक वर्ग के प्रथम सेमीफाइनल में अजमेर ने श्रीगंगानगर को 8 - 2 गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बालक वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में ब्यावर ने डीडवाना-कुचामन को 6-0 गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

बालिका वर्ग प्रथम सेमीफाइनल अजमेर व ब्यावर के मध्य खेला गया। जिसमें अजमेर ने ब्यावर को 3-2 गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में श्रीगंगानगर ने डीडवाना- कुचामन को 7-1 गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दोपहर के सत्र में तृतीय स्थान के लिए मैच खेले गए। जिसमें बालक वर्ग में श्रीगंगानगर व डीडवाना कुचामन के मध्य मैच हुआ, जिसमें श्रीगंगानगर ने डीडवाना को हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में ब्यावर ने डीडवाना- कुचामन को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।

दोपहर 3:00 बजे से प्रतियोगिता के फाइनल मैच खेले गए बालिका वर्ग के फाइनल में अजमेर टीम ने श्री गंगानगर टीम को 8 - 3 गोल से हराकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

बालक वर्ग के फाइनल में अजमेर टीम ने ब्यावर टीम को 7-0 गोल से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

बालक वर्ग परिणाम:- स्वर्ण पदक अजमेर, रजत पदक ब्यावर, कांस्य पदक श्रीगंगानगर के नाम रहा।

बालिका वर्ग परिणाम:- स्वर्ण पदक अजमेर, रजत पदक श्रीगंगानगर, कांस्य पदक ब्यावर टीम ने प्राप्त किया।

अपकमिंग प्लेयर बालक - बालिका वर्ग में क्रमश: ब्यावर के आरव अरोड़ा व श्रीगंगानगर की साक्षी को प्रदान किया गया। बालक वर्ग में बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड अजमेर के रुद्राक्ष कच्छावा ने प्राप्त किया ।

बालिका वर्ग में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड अजमेर की प्रियांशी रावत को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर आयोजन सचिव भूपेंद्र राणावत ने सभी कोच , ऑफिशियल का आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष