Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

राजगढ़, 4 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रुठियाई- मक्सी ट्रेन रुट पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में ग्राम ग्वाड़ा जोड़ के नजदीक रेल पटरी पर रविवार सुबह मां-बेटे का क्षत-विक्षप्त हाल में शव मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपें और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। प्रथम दृष्ट्या में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।
पुलिस के अनुसार ग्राम ग्वाड़ा जोड़ के समीप रेल पटरी पर मां-बेटे का क्षतविक्षप्त हाल में शव मिला, जिनकी पहचान लक्ष्मीबाई (35) पत्नी राजेशकुमार वर्मा निवासी नैनवाड़ा और उसके बेटे कृष (5) पुत्र राजेशकुमार वर्मा के रुप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मां-बेटे अलसुबह ग्राम ग्वाड़ा कैसे पहुंचे और उनकी मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका।
थानाप्रभारी आकांक्षा हाड़ा का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या में मामला आत्महत्या का लग रहा है, मामले में परिजनों से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद ही वास्तविक कारण पता लग सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक