इंदौरः भागीरथपुरा में आज से आयुष विभाग करेगा आयुर्वेद दवाइयों का वितरण
इंदौर, 05 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा में संक्रमण के कारण प्रभावित लोगों के लिए आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयुर्वेदिक औषधि वितरण करने की योजना तैयार की है। आज सोमवार से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से
आयुर्वेद दवाइयों का वितरण (फाइल फोटो)


इंदौर, 05 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा में संक्रमण के कारण प्रभावित लोगों के लिए आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयुर्वेदिक औषधि वितरण करने की योजना तैयार की है। आज सोमवार से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय तथा आयुष विभाग के चिकित्सकों के द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन एवं औषधी का वितरण एवं परामर्श किया जाएगा।

इसके लिए आयुर्वेद चिकित्सकों की टीम स्थानीय संजीवनी क्लिनिक के डॉक्टरों के साथ मिलकर औषधि वितरण के साथ-साथ सभी मरीजों का रिकॉर्ड भी रखेगी और मरीज का फॉलो अप भी करेगी। मरीजों के वितरण के लिए आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन के द्वारा औषधी प्राप्त हुई है,जो मरीज के उल्टी, दस्त एवं अन्य समस्याओं का समाधान करेंगी।

शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अजीत पाल सिंह चौहान एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. हंसा बारिया ने बताया कि मरीजों को चिकित्सा सहायता एवं दवाइयां प्रदान की जाएगी ताकि मरीज जल्दी स्वस्थ हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर