Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- रात में कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे
भोपाल, 05 जनवरी (हि.स.) । मध्य प्रदेश इस समय कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में है। रविवार की सुबह प्रदेशभर में कोहरे की चादर छाई रही, जबकि आज सोमवार को भोपाल में इस सीजन का सबसे घना कोहरा दर्ज किया गया। शहर में विजिबिलिटी घटकर 20 मीटर से भी कम रह गई। रविवार को भी दिनभर कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। तेज सर्दी और कोहरे को देखते हुए प्रदेश के 18 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, भोपाल और धार जिलों में बच्चों को ठंड से राहत देने के लिए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है।
ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, उमरिया, राजगढ़ सहित कई जिलों में शीतलहर का असर देखा गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक प्रदेश में इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। सोमवार सुबह भोपाल समेत इंदौर, उज्जैन, देवास, सीहोर, रायसेन, आगर-मालवा, शाजापुर, विदिशा, सागर, दमोह, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, शहडोल, उमरिया और कटनी में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने दिन के समय भी राजगढ़, दतिया, छतरपुर और उमरिया में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है।
घने कोहरे का अलर्ट
6 जनवरी को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरे की चेतावनी है। 7 जनवरी को ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, सीधी, मऊगंज और सिंगरौली में कोहरा छाए रहने का अनुमान है।
तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार की रात कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। राजगढ़ में 5 डिग्री, दतिया में 5.1 डिग्री, पचमढ़ी में 6.4 डिग्री, शिवपुरी में 7 डिग्री, रतलाम में 7.4 डिग्री, श्योपुर और मंडला में 7.6 डिग्री, खजुराहो में 8 डिग्री, खंडवा में 9 डिग्री, गुना में 9.1 डिग्री, धार में 9.2 डिग्री और उमरिया में 9.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। प्रदेश के पांच बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज हुआ। भोपाल में 10.8 डिग्री, इंदौर में 11.8 डिग्री, उज्जैन में 11.4 डिग्री और जबलपुर में 11 डिग्री तापमान रहा।
घने कोहरे का असर परिवहन पर भी पड़ा है। दिल्ली से आने वाली कई ट्रेनें मालवा, सचखंड और शताब्दी निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। भोपाल एयरपोर्ट पर भी कोहरे के कारण उड़ानों में करीब एक घंटे तक की देरी दर्ज की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत