उज्जैन की पंड्या दीदी का निधन
उज्जैन, 04 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन की विद्या भारती मालवा परिवार की बहन रमा पंड्या का निधन शनिवार को हो गया। रविवार को अंतिम संस्कार चक्रतीर्थ मुक्ति धाम पर हुआ। उनके अंतिम संस्कार में नगर के गणमान्य नागरिक, राष्ट्र सेविका समिति की बहने
उज्जैन की पंड्या दीदी का निधन


उज्जैन, 04 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन की विद्या भारती मालवा परिवार की बहन रमा पंड्या का निधन शनिवार को हो गया। रविवार को अंतिम संस्कार चक्रतीर्थ मुक्ति धाम पर हुआ। उनके अंतिम संस्कार में नगर के गणमान्य नागरिक, राष्ट्र सेविका समिति की बहनें, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारीगण सहित विद्याभारती ग्राम भारती शिक्षा समिति मालवा के प्रांतीय अध्यक्ष सौभाग्यसिंह ठाकुर, विद्या भारती ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा के सह प्रांत प्रमुख कैलाश चौधरी, अवंतिका प्रकाशन उज्जैन के निदेशक मदनलाल राठौर, प्रांतीय कार्यालय के टेक्नीशियन अखिलेश शर्मा, विद्याभारती मालवा के प्रांतीय वित्त संयोजक हरीशंकर मेहता, प्राचार्य रामकृष्ण उपाध्याय सम्मिलित हुए। शो

क सभा में विद्या भारती मालवा द्वारा राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीराम आरावकर, मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अखिलेश मिश्रा, प्रांतीय संगठन मंत्री योगेश शर्मा की ओर से प्रेषित शोक संदेश का उल्लेख करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

रमा दीदी महेश पंड्या की सहधर्मिणी, अश्विन पंड्या की माताजी व विद्या भारती के प्रांतीय कार्यकर्ता अनिल पंड्या की काकीजी थी। आपने सरस्वती शिशु मंदिरों में आचार्य,प्रधानाचार्य एवं समर्पित कार्यकर्ता के रूप में लंबे समय तक सेवाएं दी। सेवानिवृत्ति के बाद भी आप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मातृ शक्ति संगठन राष्ट्र सेविका समिति में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करती रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल