मध्‍य प्रदेश में कोहरे और ठंड की मार, कई जिलों में तापमान में आयी भारी गिरावट
- अगले दो दिनों में घने कोहरे का अलर्ट भोपाल, ०6 जनवरी (हि.स.) । मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट आई है और कई जगह दृश्यता इतनी कम है कि 20 मीटर से आगे देख पाना भी मुश्किल हो र
मौसम (फाइल फोटो)


- अगले दो दिनों में घने कोहरे का अलर्ट

भोपाल, ०6 जनवरी (हि.स.) । मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट आई है और कई जगह दृश्यता इतनी कम है कि 20 मीटर से आगे देख पाना भी मुश्किल हो रहा है। शीतलहर और कोहरे के कारण 24 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है, जबकि कई जिलों में स्कूलों का समय बदल दिया गया है। सोमवार को पूरे प्रदेश में तेज सर्दी, कोहरा और शीतलहर का असर देखा गया। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

मंगलवार सुबह भी 30 से ज्यादा जिलों में कोहरे का असर देखा गया। दिल्ली से आने वाली कई ट्रेनें कोहरे की वजह से अपने निर्धारित समय से 3 घंटे तक लेट चल रही हैं। खासकर मालवा, सचखंड और शताब्दी जैसी ट्रेनें प्रभावित हैं। सर्द हवाओं की वजह से न्यूनतम तापमान ज्यादातर शहरों में 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। शहडोल के कल्याणपुर में पारा 3.8 डिग्री पर आ गया। दतिया में 4.4 डिग्री, राजगढ़-खजुराहो में 5.4 डिग्री, मुरैना-मलाजखंड में 5.5 डिग्री, उमरिया में 5.7 डिग्री, मंडला-पचमढ़ी में 5.8 डिग्री दर्ज किया गया। बड़े शहरों में भोपाल में 6.8 डिग्री, इंदौर में 8.6 डिग्री, ग्वालियर में 6.4 डिग्री, उज्जैन में 9.5 डिग्री और जबलपुर में 9 डिग्री रहा।

कोहरे ने बढ़ाई परेशानी

विदिशा में कड़ाके की ठंड का दौर लगातार जारी है। मंगलवार सुबह से शहर पर घने कोहरे की चादर छाई रही, जिससे 10 मीटर तक भी दृश्यता साफ नहीं हो पा रही थी। हालात ऐसे रहे कि वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर वाहन चलाना पड़ा। नर्मदापुरम में बर्फीली हवाओं के चलते कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी 100 मीटर से कम रही। मुरैना में मंगलवार को सीजन का सबसे घना कोहरा देखने को मिला। विजिबिलिटी महज 20 मीटर रह गई है। दिल्ली से आने वाली ट्रेनें 6 से 7 घंटे लेट चल रही हैं। रायसेन तीन दिन से शीत लहर की चपेट में है। बर्फीली हवाओं ने दिन में भी ठिठुरन बढ़ दी है। मंगलवार सुबह तीसरे दिन भी घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई।

11 शहरों में तापमान 20 डिग्री से कम

प्रदेश में रात के साथ दिन भी ठंडे हैं। सोमवार को भोपाल-श्योपुर में 18.4 डिग्री, दतिया-खजुराहो में 18.6 डिग्री, नौगांव में 19 डिग्री, रीवा में 19.4 डिग्री, दमोह-टीकमगढ़ में 19.5 डिग्री, ग्वालियर-पचमढ़ी में 19.6 डिग्री, सीधी में 19.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह नरसिंहपुर में तापमान 20.2 डिग्री, मलाजखंड, सतना में 20.3 डिग्री, जबलपुर में 20.4 डिग्री, नर्मदापुरम में 21 डिग्री, धार में 21.4 डिग्री, उमरिया में 21.5 डिग्री, सागर में 21.6 डिग्री, इंदौर-शिवपुरी में 22 डिग्री, रतलाम में 22.2 डिग्री, उज्जैन में 22.4 डिग्री रहा।

अगले 2 दिन इन जिलों में घना कोहरा

मौसम विभाग ने 7 जनवरी को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, जबलपुर, कटनी, भोपाल, रायसेन, विदिशा, शाजापुर में कोहरा की संभावना जताई है। वहीं, 8 जनवरी को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया और शहडोल में कोहरे का अलर्ट है।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत