Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खरगोन, 06 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक शासकीय आई.टी.आई. खरगोन में युवा संगम (रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिशिप मेला) का आयोजन किया जा रहा है। इसमें निजी कम्पनियों द्वारा भर्ती की जाएगी। साथ ही स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदाता शासकीय विभागों द्वारा भी युवाओं को स्वरोजगार संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी प्रीतिबाला सस्ते ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में 8वीं से स्नातक/स्नातकोत्तर/आई.टी.आई. उत्तीर्ण युवक, जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष हो, अपनी शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूचियां, रिज्यूम/सीवी, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, समग्र आईडी (अनिवार्य), अन्य प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां तथा अपने पासपोर्ट साइज के दो फोटो लेकर मेला में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये हेल्पलाइन नम्बर 07282-232787 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर