मुरादाबाद में 5 जनवरी से नहीं होंगी यूपी बोर्ड के स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षाएं
-कड़ाके की ठंड के मद्देनजर लिया गया फैसला : डीआईओएस मुरादाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से जनपद मुरादाबाद में पांच जनवरी से हाेने वाली उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद की प्री बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई
जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पाण्डेय


-कड़ाके की ठंड के मद्देनजर लिया गया फैसला : डीआईओएस

मुरादाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से जनपद मुरादाबाद में पांच जनवरी से हाेने वाली उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद की प्री बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा के निर्देश पर कक्षा 12 तक का 5 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मुरादाबाद जिले में यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में इस बार 77553 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल के 39715 विद्यार्थी हैं, जबकि इंटरमीडिएट के इस बार 37838 विद्यार्थी शामिल हैं। मुरादाबाद में इस वर्ष पूरे जनपद में एक साथ प्री बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित करवाने की योजना बनी थी।

डीआईओएस ने आगे बताया कि इसके तहत पांच जनवरी से हिंदी विषय के साथ परीक्षाओं की शुरुआत होनी थी। परीक्षा का समय सुबह दस बजे से दोपहर 1:15 बजे तक था । हाईस्कूल की परीक्षा 19 जनवरी और इंटरमीडिएट की परीक्षा 20 जनवरी तक होनी थी। लेकिन कड़ाके की ठंड की वजह से लगातार स्कूल बंद चल रहे हैं। डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडेय का कहना है कि जब तक छुट्टी रहेगी, तब तक परीक्षाएं स्थगित होंगी। अभी आगामी स्थिति पांच जनवरी को पता चलेगी ।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल