Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मीरजापुर, 04 जनवरी (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र के अटारी गांव में रविवार को खेत में सिंचाई करने गए एक किसान की मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
अटारी गांव निवासी विजय(45) किसान थे। परिजनों के अनुसार शनिवार की रात वह गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए खेत गए थे। इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। रविवार सुबह घर लौटने पर पेट दर्द और उल्टियां होने लगीं। परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने ठंड लगने से मौत की आशंका जताई है। मृतक अपने पीछे अविवाहित दो पुत्रियां और एक पुत्र छोड़ गए हैं।
उधर, दूसरी घटना में अटारी गांव निवासी उमेश (32) की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार एक जनवरी की रात नया साल मनाने के बाद उमेश बाइक से घर लौट रहा था, तभी गांव के पास हो सामने से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे उमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर देख वाराणसी के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया था। वहां इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे सात और नौ वर्ष के दो पुत्र छोड़ गया है।
मड़िहान थाना प्रभारी बाल मुकुंद मिश्र ने बताया कि अटारी गांव में किसान और सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत हुई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा