Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


गुवाहाटी, 04 जनवरी (हि.स.)। गुवाहाटी की फटासील आमबाड़ी पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में शामिल एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि फटासील आमबाड़ी पुलिस की एक टीम ने 10 दिसंबर को ज्योतिकुची में हुई चोरी के मामले में ग्वालपारा के लखीपुर से धुपरघाट निवासी सफिकुल इस्लाम को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपित के पास से दो चोरी के मोबाइल फोन (सैमसंग गैलेक्सी S24 और वनप्लस) और एक सोने की चेन बरामद की गई। पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार मोबाइल चोर से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी